भारत सरकार के एक महारत्न उपक्रम, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) ने 1 नवंबर, 2025 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तत्वावधान में एक जागरूकता वॉकथॉन (पदयात्रा) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के बीच ईमानदारी, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा का संदेश प्रसारित करना था।
इसी क्रम में प्रात: काल जयपुर के मानसरोवर इलाके में स्थित सिटी पार्क में किया गया। श्री अभिनव वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक और प्रभारी, राजस्थान परियोजना, की अगुवाई में पावरग्रिड के सभी कर्मचारियों ने इस जागरूकता पैदल मार्च में सक्रिय रूप से भाग लिया और ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत’ के नारे को बुलंद किया। वॉकथॉन के दौरान श्री अभिनव वर्मा ने कहा “ईमानदारी और पारदर्शिता एक विकसित भारत की नींव हैं। यह वॉकथॉन आमजन को इस राष्ट्रीय मिशन से जोड़ने का हमारा एक प्रयास है।”
वॉकथॉन के पश्चात्, पावरग्रिड के कर्मचारियों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों और रोजमर्रा के जीवन में सतर्कता के महत्व को बहुत ही सरल और प्रभावी ढंग से दर्शाया। इस दौरान कर्मचारियों ने सैंकड़ों लोगों से संवाद भी किया और उन्हें सतर्कता की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही जनजागरूकता के लिए जूट निर्मित बैग्स का भी वितरण किया। सिटी पार्क में मौजूद आमजन ने इस प्रस्तुति को देखा और कर्मचारियों के इस प्रयास की सराहना की।
पावरग्रिड कॉ़र्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम है। यह भारत की प्रमुख विद्युत पारेषण कंपनी है और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न सामुदायिक विकास पहलों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है ।








