शुक्लागंज। गंगा प्रसाद महते सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर में माशांत के अंतिम दिवस पर आचार्य दक्षता वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेंद्र मिश्र द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रथम सहायक एवं दक्षता वर्ग प्रमुख आचार्य अशोक त्रिपाठी की वार्षिक योजना के अनुरूप हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य प्रवर प्रदीप जी ने दक्षता वर्ग की उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि — “आचार्य की प्रतिभा में निखार लाने के लिए विद्या भारती की योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह के अंतिम दिवस पर दक्षता वर्ग आयोजित किया जाता है। इसका लाभ सीधे हमारे भैया-बहनों को मिलता है।

दक्षता वर्ग में वंदना से लेकर वंदे मातरम् तक की समस्त गतिविधियों का अभ्यास कराया गया। साथ ही सामान्य समता, शारीरिक क्षमता मापन (बैटरी टेस्ट) तथा अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया, जिसे विद्यालय के खेल प्रशिक्षक प्रदीप द्विवेदी द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।
इसके उपरांत जूनियर, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक वर्गों की वर्गवार तथा विषयवार बैठकें आयोजित हुईं, जिनमें सभी वर्ग प्रमुख एवं विषय प्रमुखों ने अपनी वार्षिक योजना रचना प्रस्तुत की।
अंत में प्रधानाचार्य डॉ. बृजेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में सामूहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विषय प्रमुखों ने अपनी योजनाओं का वाचन किया।
इस अवसर पर उच्च माध्यमिक वर्ग प्रमुख अरविंद द्विवेदी, माध्यमिक वर्ग प्रमुख अजय विश्वकर्मा, जूनियर वर्ग प्रमुख प्रदीप द्विवेदी, हिंदी विषय प्रमुख दिलीप दीक्षित, अंग्रेजी विषय प्रमुख वीरेंद्र श्रीवास्तव, गणित प्रमुख आदित्य मिश्र, विज्ञान प्रमुख अजय, सामाजिक विज्ञान प्रमुख प्रवीण तिवारी, चित्रकला प्रमुख प्रशांत भदौरिया, वाणिज्य प्रमुख ओम बाबूजी मिश्र सहित अरुण दीक्षित, सुनील जी, प्रदीप जी एवं समस्त आचार्य-बंधु भगिनी उपस्थित रहे।








