शुक्लागंज (उन्नाव)। विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की योजना के अंतर्गत जनपद फतेहपुर में आयोजित क्षेत्रीय ज्ञान-विज्ञान मेला में गंगा प्रसाद महते सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गंगानगर की प्रतिभावान छात्रा शिवांशी दीक्षित ने विज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय, नगर एवं अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया।

शिवांशी दीक्षित ने यह सफलता अपने विद्यालय की आचार्या बहन संध्या मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में अर्जित की। विद्यालय के विज्ञान प्रमुख आचार्य अजय विश्वकर्मा की वार्षिक योजना के अंतर्गत सत्र के आरंभ में ही विज्ञान विषय में रुचि रखने वाले छात्रों को चयनित कर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इन्हीं तैयारियों का परिणाम है कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं निरंतर संकुल, प्रांत, क्षेत्र एवं अखिल भारतीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज विद्यालय के वंदना सत्र में प्रधानाचार्य डॉ. बृजेन्द्र मिश्र के निर्देशन में स्वर्ण पदक विजेता बहन शिवांशी दीक्षित को उनके कक्षा आचार्य व विज्ञान आचार्य के साथ मंच पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने उन्हें पदक पहनाकर व प्रमाणपत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्याएँ, भैया-बहन उपस्थित रहे। वंदना सत्र का संचालन आचार्य प्रदीप द्विवेदी द्वारा किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि —








